जेसीआई एवं लता फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से विभिन्न क्षेत्रों से उभरती प्रतिभाओं को किया सम्मानित
Jaipur News : समाज में अच्छे और बुरे दोनों कार्यों को दिखाना पत्रकारिता का धर्म है। आज निष्पक्ष और सच्ची पत्रकारिता के सामने कई तरह की चुनौतियां मौजूद हैं। पुलिस-प्रशासन, नेता, दबंग, बाहुबली और यहां तक कि सरकार भी सच की खोज में पत्रकारों के रास्ते में तरह-तरह की चुनौतियां पेश कर रही है। ऐसी स्थिति में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (JCI) पत्रकार-हित में अपनी भूमिका लगातार निभा रहा है।
जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (JCI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें कहीं। इस अवसर पर जेसीआई और लता फाउंडेशन की ओर से देश भर की विशिष्ट उभरती हुई प्रतिभाओं को ‘प्रतिभा श्री’ सम्मान से सम्मानित भी किया गया।
Jaipur News in Hindi
भारत प्रतिभाओं और संभावनाओं का देश
Jaipur News : अनुराग सक्सेना ने कहा कि भारत प्रतिभाओं और संभावनाओं का देश है। यही कारण है कि आज दुनिया भर में लगभग सभी बड़ी कंपनियों के CEO भारतीय मूल के लोग हैं। भारत ने पूरी दुनिया में अपनी योग्यता का डंका बजाया है। इसीलिए आज हम विश्व की पांचवी सबसे बड़ी उभरती हुई ताकत हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री का मानना है कि आने वाले 10 वर्षों में भारत दुनिया की तीन बड़ी ताकतों में से एक होगा। साथ ही वर्ष 2047 में जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष पूरे कर रहा होगा, उस समय हमारी लड़ाई पहले और दूसरे नंबर की होगी।
प्रतिभाशाली लोग पूरा करेंगे भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना
Jaipur News : जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने प्रतिभा श्री सम्मान से सम्मानित उभरती हुई प्रतिभाओं को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि आप जैसे लोग ही भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना पूरा कर सकते हैं। यह न केवल हमारे प्रधानमंत्री का, बल्कि पूरे देश का सपना है।
उन्होंने कहा कि आप जैसी उभरती हुई प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया और लता फाउंडेशन के बैनर तले यह प्रतिभा श्री सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी देश में ऐसी ही प्रतिभाएं निखरकर सामने आएंगी।
आगे भी आयोजित होते रहेंगे ऐसे सम्मान समारोह
Jaipur News : इस मौके पर लता फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. पंकज खटवानी ने कहा कि लता फाउंडेशन के बैनर तले इस तरह के आयोजन लगातार होते आए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और यहां के प्रतिभाशाली डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, शिक्षक आदि लगातार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते आए हैं।
उन्होंने कहा कि इसी उपलब्धि के कारण आज भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने बताया कि ऐसी उभरती हुई प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए फाउंडेशन की ओर से आगे भी ऐसे आयोजन किए जाते रहेंगे।
इन्हें किया गया प्रतिभा श्री सम्मान से सम्मानित
Jaipur News : जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया और लता फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित प्रतिभा श्री सम्मान को सफल बनाने में एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड के राजस्थान हेड दीपक थवानी का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर मणिपुर से आईं डॉ. वाइखोम रोशनी देवी, जम्मू से डॉ. एचआर रहमानी, जैसलमेर राजस्थान से डॉ. रगाराम मंगलिया, गुवाहाटी असम से मास्टर धीर परसरामका, डॉ. देवाराम पंवार, गुरुग्राम हरियाणा से डॉ. एमए मुर्तोजा, बेंगलुरु कर्नाटक से डॉ. रोनाल्ड डेनियल, उत्तर प्रदेश मुरादाबाद से डॉ. रवि कुमार, जयपुर से डॉ. अशोक कुमार थवानी, पुणे महाराष्ट्र से डॉ. चेतना उदय इलपाटे, औरंगाबाद महाराष्ट्र से कमल किशोर बंग, डॉ. मीरा कमल किशोर बंग, मौर पंजाब से मास्टर गीतांश गोयल, राजस्थान से डॉ. सरोज जोशी, महाराष्ट्र से साध्वी डॉ. अक्षय ज्योति, मुंबई से अणुव्रतसेवी, प्रो. डॉ. ललिता बी. जोगड़, ओडिशा से आई छोटी बच्ची अर्निका को व ओडिशा के उल्टा नीलकंठ और उनकी पत्नी यूटीएलए जयलक्ष्मी को प्रतिभा श्री सम्मान से सम्मानित किया गया।
ABVP National Conference : अत्यंत भव्य होगा विद्यार्थी परिषद का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन, लोगो हुआ जारी
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।