• Mon. Dec 23rd, 2024

Khojoo Patrakaar News Portal

खोजू पत्रकार | हिंदी में खोजू पत्रकारिता | Hindi News

Ranchi News : ‘सनातन को मिटाने की कोशिश करने वाले खुद मिट गए, उनका समूल नाश हो गया!’

MP Sanjay Seth Attacks INDIA AllianceMP Sanjay Seth Attacks INDIA Alliance
रांची के लोकसभा सांसद ने सनातन धर्म को मिटाने की बात करने वाले INDIA गठबंधन के नेताओं पर कड़ा हमला किया।

Ranchi News : इंडिया गठबंधन के नेताओं के द्वारा लगातार सनातन पर हमला बोला जा रहा है। सनातनी भावनाओं पर कुठाराघात किया जा रहा है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ये नेता सनातन को मिटाने की बात कर रहे हैं। इन्हें सोचना चाहिए कि जो सनातन मुगलों की तलवार से नहीं मिटा, अंग्रेजों के अत्याचार से नहीं मिटा, वह सनातन उनके बोलने भर से मिट नहीं जाएगा।

रांची से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद संजय सेठ ने उपरोक्त बातें कहते हुए विपक्षी दलों पर प्रहार किया। वे विपक्षी दलों के नवगठित INDIA गठबंधन के नेताओं द्वारा सनातन धर्म के विरुद्ध की जा रही बयानबाजी को लेकर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

ऐसे नेता जो कभी सनातन से जुड़े हुए थे, उन्होंने खुद लालच में आकर अपना धर्मांतरण कर लिया। अब अगर ऐसे लोग आज सनातन को मिटाने की बात करते हैं, तो यह हास्यास्पद स्थिति लगती है।

उन्होंने कहा कि वोट बैंक की भूख में ये लोग किस हद तक गिर सकते हैं, इसका जीता जागता उदाहरण यह प्रकरण है। ऐसे नेता जो कभी सनातन से जुड़े हुए थे, उन्होंने खुद लालच में आकर अपना धर्मांतरण कर लिया। अब अगर ऐसे लोग आज सनातन को मिटाने की बात करते हैं, तो यह हास्यास्पद स्थिति लगती है। इतिहास गवाह रहा है कि सनातन को मिटाने वाले लोग खुद मिट गए हैं। उनका समूल नाश हो गया है। ऐसे नेताओं को कम से कम इस तरह की अनरगल बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।

Ranchi News in Hindi

जनता के समक्ष सफाई दें इंडिया गठबंधन के दल

झामुमो और कांग्रेस के झारखंड के नेता जनता के सामने बताएं कि सनातन को मिटाने का जो बयान दिया गया है, उस पर इनका क्या स्टैंड है? इन्हें अपना स्टैंड क्लीयर करना चाहिए, वरना आने वाले चुनाव में जनता इन्हें बिना स्टैंड का बनाकर रख देगी।

Ranchi News : संजय सेठ ने कहा कि इंडिया गठबंधन से जुड़े उन तमाम दलों को अपने-अपने राज्य की जनता के समक्ष सफाई देनी चाहिए। मैं झामुमो और कांग्रेस के झारखंड के नेताओं से मांग करता हूं कि वे जनता के सामने बताएं कि सनातन को मिटाने का जो बयान दिया गया है, उस पर इनका क्या स्टैंड है? इन्हें अपना स्टैंड क्लीयर करना चाहिए, वरना आने वाले चुनाव में जनता इन्हें बिना स्टैंड का बनाकर रख देगी।

उन्होंने कहा कि झारखंड में सत्तारूढ़ INDIA गठबंधन वाली सरकार ने कुछ दिन पहले एक धार्मिक न्यास बोर्ड का गठन किया है। इसमें विभिन्न पदों पर नियुक्तियां भी की गई हैं। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए एक अच्छा कदम तो है, लेकिन इस बोर्ड का गठन ही राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर किया गया है।

सनातनी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है धार्मिक न्यास बोर्ड

Ranchi News : सांसद ने कहा कि गठन के बाद धार्मिक न्यास बोर्ड ने जिस तरह के कदम उठाने शुरू किए हैं, वे सनातनी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले हैं। यह बोर्ड सनातनी धार्मिक स्थान के साथ खिलवाड़ करने वाला है और लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं संविधान को भी चुनौती देने वाला है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से पहाड़ी मंदिर में समिति का गठन किया गया, मेन रोड में संकट मोचन मंदिर में समिति का गठन किया गया, वह असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है। पहाड़ी मंदिर में पूर्व से ही एक समिति काम कर रही है, जिसके अध्यक्ष रांची के उपायुक्त (DC) हैं और सचिव एसडीओ (SDO) हैं। वहीं मेन रोड का संकट मोचन मंदिर महंत परंपरा से संचालित होता है।

धार्मिक न्यास बोर्ड की आड़ में संविधान का मजाक

Ranchi News : संजय सेठ ने आरोप लगाया कि इस धार्मिक न्यास बोर्ड ने राजनीति की आड़ में भारतीय संविधान का भी मजाक उड़ाया है और हमारी महंत परंपरा को भी चुनौती दी है। इन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि मंदिर राजनीति का अखाड़ा नहीं है। मंदिरों में ये राजनीति न करें।

यदि कुछ बेहतर करना है, तो वे पहाड़ी मंदिर के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करें और उसकी घेराबंदी करें। संकट मोचन हनुमान मंदिर पर जो हमला किया गया, उसके दोषियों पर कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि यदि कुछ बेहतर करना है, तो मैं खुली चुनौती देता हूं कि वे पहाड़ी मंदिर के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करें और उसकी घेराबंदी करें। संकट मोचन हनुमान मंदिर पर जो हमला किया गया, उसके दोषियों पर कार्रवाई करें। तभी मैं मानूंगा कि वास्तव में मंदिरों के प्रति ये चिंतित हैं।

उन्होंने सरकार से मंदिरों का राजनीतिकरण न करने की चेतावनी देते हुए कहा कि मंदिर को मंदिर ही रहने दें। वह हमारी भावनाओं के केंद्र है। हमारी भावनाओं से खिलवाड़ करेंगे, सनातन संस्कृति से खिलवाड़ करेंगे, तो यह खिलवाड़ और इसका परिणाम जनता आने वाले वक्त में दिखा देगी।

Ranchi News : बाबा विद्यापति स्मारक समिति ने माराशिली पर्वत पर की आश्रम बनवाने की मांग, सांसद से लगाई गुहार

देश-दुनिया के साथ ही अपने क्षेत्र की खबरों को पढ़ने के लिए खोजू.कॉम पर बने रहें।

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *