अग्रसेन जयंती के अवसर पर 15 अक्टूबर को किया जाएगा बच्चों को पुरस्कृत, संजय सर्राफ ने दी जानकारी
Ranchi News : अग्रवाल सभा रांची के तत्वावधान में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव सह 47वें वार्षिकोत्सव के अंतर्गत महाराजा अग्रसेन भवन में चित्रकला, कविता पाठ एवं शतरंज प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी की चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने कार्यक्रम में आए सभी आगंतुक अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक समाजवाद के अग्रदूत युगपुरुष रामराज्य के समर्थक और महादानी तथा समाजवाद के पहले जनक थे। हमें महाराजा अग्रसेन के बताए आदर्शों को स्थापित करने की जरूरत है।
अपने संबोधन में रूपा अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक समाजवाद के अग्रदूत युगपुरुष रामराज्य के समर्थक और महादानी तथा समाजवाद के पहले जनक थे। हमें महाराजा अग्रसेन के बताए आदर्शों को स्थापित करने की जरूरत है।
Ranchi News in Hindi
विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
Ranchi News : अग्रसेन जयंती महोत्सव कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं को तीन वर्गों में बांटा गया था, जिसमें सभी बच्चों ने आकर्षक मनमोहक पेंटिंग की।
चित्रकला प्रतियोगिता में बाल वर्ग में प्रथम स्थान पर सारस अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर पृषि सरावगी और तृतीय स्थान पर अंशिका पोद्दार रहीं, सब जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान विवान महलका को, द्वितीय स्थान अशर्व अग्रवाल को, तृतीय स्थान वेदांश बगड़िया को मिला। वहीं जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्रियांशी अग्रवाल को, द्वितीय स्थान राजवीर गर्ग और तृतीय स्थान उदिता सरावगी को मिला।
कविता पाठ और शतरंज प्रतियोगिता में इन्होंने हासिल की जीत
Ranchi News : इस अवसर पर आयोजित कविता पाठ में बाल वर्ग में अंशिका पोद्दार को प्रथम स्थान, पृषि सरावगी को द्वितीय स्थान और राजवी अग्रवाल को तृतीय स्थान मिला। सब जूनियर वर्ग में प्रथम पर अद्विवा बंका, द्वितीय स्थान पर अनंत तुलस्यान और तृतीय स्थान पर अर्पण पोद्दार रहे, जबकि तथा जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान वेदिका अग्रवाल को, द्वितीय स्थान अनन्या तुलस्यान को और तृतीय स्थान कृति रुंगटा को मिला।
वहीं शतरंज प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान विराट जालान को, द्वितीय स्थान वेदांत गोयल को और तृतीय स्थान रितेश धानुका एवं यजत नारसरिया को मिला, जबकि सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पलक गाड़ोदिया, द्वितीय स्थान स्नेहा नारसरिया और तृतीय स्थान कुणाल चौधरी को मिला।
प्रतियोगिताओं में 100 से अधिक बच्चों ने लिया हिस्सा
Ranchi News : अग्रवाल सभा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 100 से भी अधिक बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडली के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया। सभी सफल प्रतिभागियों को महाराजा अग्रसेन जयंती दिवस 15 अक्टूबर को पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन अग्रवाल सभा के मंत्री मनोज कुमार चौधरी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन जयंती संयोजक सज्जन पाड़िया ने किया।
कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद
Ranchi News : इस अवसर पर नंदकिशोर पाटोदिया, मनोज कुमार चौधरी, सज्जन पाड़िया, राजेंद्र केडिया, कमल कुमार केडिया, प्रभाकर अग्रवाल, पवन पोद्दार, अनिल अग्रवाल, अजय डीडवानिया, संजय सर्राफ, विजय कुमार खोवाल, कौशल राजगढ़िया, सुनील पोद्दार, अमर अग्रवाल, किशन पोद्दार, विनोद टिबड़ेवाल, आकाश अग्रवाल, नरेश बंका, जितेश अग्रवाल, रूपा अग्रवाल, रीना सुरेखा, उर्मिला पाड़िया, अलका सरावगी, लक्ष्मी पाटोदिया, मंजू केडिया, सुषमा पोद्दार, रश्मि सरावगी, छाया अग्रवाल, प्रीति केडिया, सुशीला पोद्दार, सरिता मोदी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। Ranchi News in Hindi
Ranchi News : डॉ. महुआ माजी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किया अध्ययन दौरा
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।