सर्वोत्तम शिक्षा पद्धतियों के साथ ही अच्छे स्वास्थ्य पर होगा जोर
Ranchi News : इक्फाई विश्वविद्यालय झारखंड (ICFAI University Jharkhand) और हरमू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (HHRC) ने कई क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करने का एक महत्वपूर्ण फैसला किया है। इस फैसले के क्रम में इक्फाई विश्वविद्यालय झारखंड और एचएचआरसी के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुआ। इस समझौते का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था।
इस एमओयू के तहत विश्वविद्यालय सामान्य हित के क्षेत्र में एचएचआरसी के साथ काम करेगा और स्वास्थ्य जागरूकता आउटरीच कार्यक्रम का विस्तार करेगा।
बता दें कि डॉ. सुहाश टेटरवे ने इक्फाई विश्वविद्यालय झारखंड और हरमू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (HHRC) के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित एमओयू (MOU) पर हस्ताक्षर किया। इस एमओयू के तहत विश्वविद्यालय सामान्य हित के क्षेत्र में एचएचआरसी के साथ काम करेगा, स्वास्थ्य जागरूकता आउटरीच कार्यक्रम का विस्तार करेगा और इक्फाई विश्वविद्यालय के साथ-साथ आईएचएस (स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान) कांके, रांची से युवाओं के पारस्परिक लाभ के लिए विशेषज्ञता का आदान-प्रदान करेगा।
Ranchi News in Hindi
HHRC सभी छात्रों और परिजनों को देगा चिकित्सा सुविधाएं
Ranchi News : इस अवसर पर, डॉ. सुहाश टेटरवे ने एचएचआरसी कार्ड की अपनी योजना के माध्यम से सभी छात्रों और परिवार के सदस्यों को मेडिकल और पैरामेडिकल सुविधाएं देने पर बहुत सहमति व्यक्त की। इसके अंतर्गत छात्रों का उनके परिवार के सदस्यों के साथ उनके महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मापदंडों के लिए महीने में दो से तीन बार जांच की जाएगी।
अस्पताल की सुविधाओं के उपयोग और विशेषज्ञ डॉक्टर के परामर्श के लिए शुल्क में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। साथ ही इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए…
इस एमओयू के अनुसार आवश्यकता के मामले में अस्पताल की सुविधाओं के उपयोग और विशेषज्ञ डॉक्टर के परामर्श के लिए शुल्क में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। साथ ही इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए छात्रों के पंजीकरण शुल्क की राशि 100 रुपए प्रति माह होगी।
सर्वोत्तम शिक्षा पद्धतियों के साथ अच्छा स्वास्थ्य
Ranchi News : इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) रमन कुमार झा ने कहा कि एचएचआरसी और इक्फाई विश्वविद्यालय के बीच इस प्रकार के सहयोग से हम सर्वोत्तम शिक्षा पद्धतियों के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य का भी सुनिश्चित कर सकेंगे।
Monu Manesar News : आखिरकार पकड़ा गया मोनू मानेसर, लंबे समय से था फरार
देश-दुनिया के साथ ही अपने क्षेत्र की खबरों को पढ़ने के लिए खोजू.कॉम पर बने रहें।