• Mon. Dec 23rd, 2024

Khojoo Patrakaar News Portal

खोजू पत्रकार | हिंदी में खोजू पत्रकारिता | Hindi News

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak News : अब 20 सितंबर को मंत्री आलमगीर आलम के आवास पर होगा नंग-धड़ंग प्रदर्शन

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak NewsPanchayat Sachivalaya Swayamsevak News

ग्रामीण विकास मंत्री और झामुमो प्रवक्ता का आश्वासन झूठा : चंद्रदीप कुमार

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak News : पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों का नंग-धड़ंग प्रदर्शन अब आगामी 20 सितंबर को होगा। संघ ने अपनी मांगों को लेकर आगामी 20 सितंबर को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आवास का घेराव और नंग-धड़ंग प्रदर्शन करने की घोषणा की है। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात भी की थी, लेकिन इस मुलाकात का कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकल सका।

बाद में निर्णय लिया गया कि संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जनता दरबार में मंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं के समाधान की मांग करेगा। इस कारण नंग-धड़ंग प्रदर्शन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था।

इस संबंध में राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पहले संघ ने आज ही के दिन यानी 11 सितंबर को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आवास का घेराव और नंग-धड़ंग प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। लेकिन बाद में निर्णय लिया गया कि संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जनता दरबार में मंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं के समाधान की मांग करेगा। इस कारण नंग-धड़ंग प्रदर्शन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था।

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak News in Hindi

मंत्री के आश्वासन से संघ के सदस्य संतुष्ट नहीं

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak News : उन्होंने बताया कि संघ के सदस्यों को जनता दरबार में सकारात्मक वार्ता की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो सका। मंत्री आलमगीर आलम ने संघ के प्रतिनिधिमंडल को जो आश्वासन दिए, उनसे संघ के सदस्य संतुष्ट नहीं हैं।

चंद्रदीप कुमार के अनुसार मंत्री आलमगीर आलम ने उन्हें कहा कि सरकार संघ की मांगों के प्रति गंभीर है और उनके हित में काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आपके बारे में सोच रही है। परंतु मंत्री आलमगीर आलम ने प्रतिनिधिमंडल को मांगों के पूरा किए जाने के संबंध में कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया।

प्रतिनिधिमंडल ने पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य से भी मुलाकात की। राजीव अरुण एक्का ने प्रतिनिधिमंडल को स्पष्ट कहा कि जबतक सरकार की ओर से कोई आदेश नहीं मिलता है, तबतक वे कुछ भी नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इसके बाद संघ के प्रतिनिधिमंडल ने पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य से भी मुलाकात की। राजीव अरुण एक्का ने प्रतिनिधिमंडल को स्पष्ट कहा कि जबतक सरकार की ओर से कोई आदेश नहीं मिलता है, तबतक वे कुछ भी नहीं कर सकते हैं।

झामुमो प्रवक्ता से भी नहीं मिला ठोस आश्वासन

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak News : चंद्रदीप कुमार के अनुसार झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी संघ के प्रतिनिधिमंडल को कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया। संघ के सदस्यों ने सुप्रियो भट्टाचार्य को अपनी 5 सूत्री मांगों से संबंधित मांग-पत्र सौंपते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करवाने का आग्रह किया था।

उन्होंने बताया कि संघ के प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुनकर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात करवाने का प्रयास करेंगे। लेकिन उन्होंने इस विषय पर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया।

Vishesh Khabar News

क्या हैं पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों की मांगें?

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak News : बता दें कि पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री की वार्ता, स्वयंसेवकों के लिए निश्चित मानदेय लागू करने, इनकी सेवाएं नियमित करने, इन्हें पंचायती राज विभाग अथवा किसी अन्य विभाग में समायोजित करने तथा पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों का नाम बदलकर पंचायत सहायक करने की मांगों को लेकर संघ के बैनर तले गत 8 जुलाई से राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी है।

अब 20 सितंबर को होगा नंग-धड़ंग प्रदर्शन

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak News : पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश सचिव युगल किशोर प्रसाद ने आरोप लगाया कि उन्हें सभी जगह से केवल झूठा आश्वासन दिया गया है।

सरकार संघ की मांगों के प्रति गंभीर नहीं है। इसलिए अब संघ के सदस्य आगामी 20 सितंबर को मंत्री आलमगीर आलम के आवास का घेराव करने के साथ ही नंग-धड़ंग प्रदर्शन भी करेंगे।

इससे यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार, संबंधित मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा में से कोई भी संघ की मांगों के प्रति गंभीर नहीं है। इसलिए अब संघ के सदस्य आगामी 20 सितंबर को मंत्री आलमगीर आलम के आवास का घेराव करने के साथ ही नंग-धड़ंग प्रदर्शन भी करेंगे।

संघ के प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश सचिव युगल किशोर प्रसाद, बाल गोविंद महतो, मिथुन कुमार, गौतम कुमार कुशवाहा, विभा रानी, सूर्य मोहन, अजय, प्रदीप, अनिल, संतोष, बालदेव, शमीम सहित कई अन्य लोग शामिल थे।

Ranchi News : राज्यपाल से सनातन धर्म के विरुद्ध टिप्पणी करने वाले नेताओं पर सख्त कार्रवाई की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *