गऊ को माता के रूप में स्नेह के साथ गुड़, हरा चारा और हरी सब्जियां खिलाई गईं
Ranchi Desk : रांची के हरमू रोड पर स्थित गोशाला में Marwadi Yuva Manch की महिला समर्पण शाखा ने गो-सेवा की। इस मौके पर गऊ को माता के रूप में स्नेह के साथ गुड़, हरा चारा और हरी सब्जियां खिलाई गईं। यह गोशाला रांची गोशाला न्यास के बैनर तले संचालित होता है।
बता दें कि मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा अनेक सामाजिक कार्यों और सामाजिक जागरूकता अभियानों में अग्रणी भूमिका निभाती आई है। महिला समर्पण शाखा ने इससे पहले भी गोसेवा सहित अनेक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाकर शहर के लोगों के बीच एक महत्वपूर्ण पहचान बनाई है।
Khojoo Patrakaar News
गुड़, हरा चारा और हरी सब्जियां दी गईं
इस संबंध में Marwadi Yuva Manch महिला समर्पण शाखा की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि पूर्व में भी संस्था ने हरमू रोड पर स्थित गोशाला में गो-सेवा का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में गऊ को माता समान समझा जाता है, इसलिए गो-सेवा करना हर इंसान का दायित्व बनता है।
इस आयोजन की तैयारी संस्था की गो-सेवा प्रभारी आशा संथोलिया, डोली बंसल और दीपिका मोतिका ने मिलकर की थी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वेता भाला ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अभाविप के Amrit Mahotsav में बड़ी बात बोल गए प्रफुल्ल आकांत, कहा – छात्र-शक्ति कोई समस्या नहीं, बल्कि… जानिए और क्या कहा!
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।