• Mon. Dec 23rd, 2024

Khojoo Patrakaar News Portal

खोजू पत्रकार | हिंदी में खोजू पत्रकारिता | Hindi News

Agarwal Sabha द्वारा 26 वां सामूहिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन, 23 नवंबर को होगा सामूहिक विवाह

Agarwal Sabha Mass Marriage ConferenceAgarwal Sabha का 26वां सामूहिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित
पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू ने किया उद्घाटन, कहा – ‘समाज के सभी वर्गों को सामूहिक विवाह सम्मेलनों को बढ़ावा देने की जरूरत’

Ranchi News : अग्रवाल सभा (Agarwal Sabha) रांची द्वारा आयोजित वृहद् मारवाड़ी समाज एवं संपूर्ण अग्रवालों का 26वां सामूहिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन महाराजा श्री अग्रसेन भवन में हुआ। सामूहिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने की।

हमारा समाज आर्थिक सामाजिक विषमताओं के इस दौर में दिखावे और फिजूल खर्ची तथा दिखावे की अंधाधुनिकरण की दौड़ से समाज को बचाने के लिए नई दिशा देने का कार्य कर रहा है।

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने सम्मेलन में आए सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। मुख्य अतिथि अजय मारू ने अग्रवाल सभा के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को सामूहिक विवाह सम्मेलन को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारा समाज आर्थिक सामाजिक विषमताओं के इस दौर में दिखावे और फिजूल खर्ची तथा दिखावे की अंधाधुनिकरण की दौड़ से समाज को बचाने के लिए नई दिशा देने का कार्य कर रहा है।

Khojoo Patrakaar News Portal
अबतक कुल 329 जोड़ों का हो चुका है सामूहिक विवाह

कार्यक्रम में सामूहिक विवाह आयोजन समिति के मुख्य संयोजक भागचंद पोद्दार ने कहा कि सामूहिक विवाह का 23 नवंबर को तुलसी विवाह के दिन अग्रसेन भवन में होगा। उन्होंने कहा कि Agarwal Sabha ने वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन सर्वप्रथम वर्ष 1993 में किया था। तब से लेकर वर्ष 2018 तक में 2867 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं 285 जोड़ों का विवाह तय हुआ।

विवाह की संपूर्ण जिम्मेदारी खर्च एवं व्यवस्था अग्रवाल सभा वहन करता है। सामाजिक विवाह के भव्य आयोजन में समाज के प्रतिष्ठित लोग एवं प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेते हैं।

वर्ष 2022 तक Agarwal Sabha द्वारा कुल 329 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जा चुका है। परिचय स्थल पर सैकड़ों संबंध बाद में भी तय हुए, जिसमें 609 परिवार लाभान्वित हुए। उन्होंने कहा कि विवाह की संपूर्ण जिम्मेदारी खर्च एवं व्यवस्था अग्रवाल सभा वहन करता है। सामाजिक विवाह के भव्य आयोजन में समाज के प्रतिष्ठित लोग एवं प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेते हैं।

पूरे रीति-रिवाज से होते हैं सामूहिक विवाह

भागचंद पोद्दार ने बताया कि Agarwal Sabha के इस पुनीत आयोजन में विवाह के संपूर्ण नेगचार जैसे मेहंदी, हल्दात्, तेलबान, चाकभात, कोरथ, वरमाला, स्वागत समारोह, फेरा व विदाई समस्त कार्य रीति-रिवाज से किए जाते हैं। वर-वधू जोड़ों को अग्रवाल सभा और समाज के अन्य दान दाताओं की ओर से उपहार स्वरूप स्टील अलमारी, 52 बर्तन सेट, हाथ खड़ी, पॉली पाजेब, नथ, मंगटीका, 4 साड़ी, चुन्,नी घाघरा ब्लाउज, सिलाई मशीन, आयरन आदि प्रदान किया जाता हैं।

उन्होंने कहा कि वर यात्रा का नगर भ्रमण बैंड-बाजे के साथ धूमधाम से किया जाता हैं। अग्रवाल सभा की ओर से आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, वैवाहिक प्रमाण पत्र अन्य सुविधा प्रदान की जाती है।

झारखंड के बाहर के भी लोगों ने लिया हिस्सा

Agarwal Sabha द्वारा आयोजित अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन में रांची, धनबाद, लोहरदगा, बीरमित्रापुर, पुरुलिया, दरभंगा, दुमका, कोडरमा, मधुबनी, तिलैया, रामगढ़, देवघर, सिमडेगा, चास, औरंगाबाद, नवादा, बांकुरा, इलाहाबाद के विवाह योग्य वर-वधुओं ने भाग लिया।

देर रात तक वर-वधुओं के जोड़ों के संबंध मे समन्वयक एवं बातचीत चलता रहा। कार्यक्रम का संचालन अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष ललित कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मंत्री मनोज कुमार चौधरी ने किया।

ये लोग रहे मौजूद

Agarwal Sabha के इस सामूहिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन में चंडी प्रसाद डालमिया, रतन लाल बंका, ओम प्रकाश अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, शिवभावसिंहका, संजय सर्राफ, पवन पोद्दार, कौशल राजगढ़िया, रवि शंकर शर्मा, कमल कुमार केडिया, विजय कुमार खोवाल, कमल सिंघानिया, शत्रुघ्न गुप्ता, प्रेम मित्तल, राजेंद्र केडिया, विश्वनाथ जाजोदिया, अजय डीडवानिया, प्रमोद अग्रवाल, आनंद जालान, विनोद टिबरेवाल, सुनील पोद्दार, कमल खेतावत, प्रकाश बजाज, नरेश बंका, निर्मल बुधिया, किशन साबू, अमित चौधरी, किशन पोद्दार, राजकुमार मित्तल, सुरेश चौधरी, राजेश कौशिक, प्रकाश नाहटा, आकाश अग्रवाल, मनीष लोधा, मंजीत जाजोदिया, मनोज रूईयां, अरविंद मंगल, कमल शर्मा, रतन अग्रवाल, किशन शर्मा, हनुमान बेड़िया, महेश खंडेलवाल, रूपा अग्रवाल, रीना सुरेका, उर्मिला पाड़िया, प्रीति पोद्दार, सीमा पोद्दार, लक्ष्मी पाटोदिया, बीना मोदी, छाया अग्रवाल, मंजू केडिया आदि उपस्थित थे।

Marwadi Mahila Sammelan : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने राधाष्टमी पर मोहा सबका मन

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *