• Tue. Jan 14th, 2025

Khojoo Patrakaar News Portal

खोजू पत्रकार | हिंदी में खोजू पत्रकारिता | Hindi News

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak : सभी पर्व भी धरना स्थल पर ही मनाएंगे पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक!

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak Newsधरना स्थल पर ही त्योहार मनाएंगे पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्य
आगामी 4 अक्टूबर को झारखंड मंत्रालय के घेराव की तैयारियां तेज, मांगें पूरी होने तक धरना स्थल पर ही डटे रहने का दावा

Ranchi News : राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ (Panchayat Sachivalaya Swayamsevak News) ने दावा किया है कि जब तक उनकी 5 सूत्री मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक वे राजभवन के सामने धरना स्थल पर ही डटे रहेंगे। जल्द ही त्योहारों का मौसम भी शुरू हो रहा है, लेकिन वे तमाम त्योहार भी धरना स्थल पर ही मनाएंगे। साथ ही संघ ने आगामी 4 अक्टूबर को झारखंड मंत्रालय का घेराव करने की तैयारियां भी तेज कर दी हैं।

सरकार और संबंधित विभाग के मंत्री को सोचना चाहिए कि हम भी यहीं के लोग हैं और हमारी मांगें पूरी तरह से जायज हैं। सरकार न तो वार्ता कर रही है और न ही संघ की मांगों के प्रति कोई सकारात्मक रुख दर्शा रही है।

इस संबंध में संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि सरकार ने उन्हें पूरी तरह से उपेक्षित कर दिया है। आज धरने का 79वां दिन भी पार हो गया। लेकिन ऐसा लग रहा है कि पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक झारखंड के वाशिंदे नहीं, बल्कि कहीं और से आकर नाजायज मांग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार और संबंधित विभाग के मंत्री को सोचना चाहिए कि हम भी यहीं के लोग हैं और हमारी मांगें पूरी तरह से जायज हैं। सरकार न तो वार्ता कर रही है और न ही संघ की मांगों के प्रति कोई सकारात्मक रुख दर्शा रही है। जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मानेगी, तब तक संघ के बैनर तले राजभवन के समक्ष यह धरना जारी रहेगा।

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak News in Hindi
धरने के दौरान कई साथी हुए बीमार

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak : इस बीच संघ के प्रदेश सचिव युगल किशोर प्रसाद ने दावा किया कि आगामी 4 अक्टूबर को झारखंड मंत्रालय के घेराव की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस घेराव में राज्य भर के 15 हजार पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक अपने परिवार के साथ शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम होने के बावजूद संघ के सदस्य लगातार 79 दिनों से राजभवन के समक्ष बैठे हुए हैं, लेकिन सरकार को किसी पर तरस नहीं आ रहा है। गर्मी, धूप, बरसात की मार झेलने के कारण संघ के कई सदस्य बीमार भी पड़ गए। इस बीच कुछ साथियों की आकस्मिक मृत्यु भी हो गई। लेकिन सरकार अपने हठ पर कायम है।

Ranchi News in Hindi
हर पर्व-त्योहार धरना स्थल पर मनाने का निर्णय

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak : युगल किशोर प्रसाद ने बताया कि अब त्योहारों का मौसम शुरू हो रहा है। करमा पूजा, दुर्गा पूजा, काली पूजा, धनतेरस, दीपावली, छठ पूजा सहित कई त्योहार सामने खड़े हैं। लेकिन सरकार बिल्कुल निश्चिंत होकर बैठी हुई है। उसे हमारी कोई चिंता ही नहीं है।

राज्य भर के सभी पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक Ranchi Rajbhawan के सामने ही एकत्र होकर सारे पर्व-त्योहार मनाएंगे। सरकार को भी यह देखना पड़ेगा कि हम सभी स्वयंसेवक अपना घर-परिवार छोड़कर भी धरना स्थल पर ही…

उन्होंने कहा कि राज्य भर के सभी पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक Ranchi Rajbhawan के सामने ही एकत्र होकर सारे पर्व-त्योहार मनाएंगे। सरकार को भी यह देखना पड़ेगा कि हम सभी स्वयंसेवक अपना घर-परिवार छोड़कर भी धरना स्थल पर ही पूजा और पर्व-त्योहार मनाने को मजबूर हैं।

क्या हैं पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की मांगें?

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak : बता दें कि पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री की वार्ता, स्वयंसेवकों के लिए निश्चित मानदेय लागू करने, इनकी सेवाएं नियमित करने, इन्हें पंचायती राज विभाग अथवा किसी अन्य विभाग में समायोजित करने तथा पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों का नाम बदलकर पंचायत सहायक करने की मांगों को लेकर संघ के बैनर तले गत 8 जुलाई से राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी है।

आज के धरने में संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार और प्रदेश सचिव युगल किशोर प्रसाद के साथ ही मंटू कुमार, श्यामल गोस्वामी, दिलीप, संजय, सबाना प्रवीण, चमेली, चंद्रभूषण, बबिता, रंजीत, राहुल, अनिल महतो, मनोज, प्रभात भूषण, रीता, रेखा देवी, रीता देवी, सुरेंद्र, चंदन सहित अनेक पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक शामिल रहे।

Ranchi News : ‘झारखंड में गो-तस्करी चरम पर, हर सप्ताह 25 करोड़ का कारोबार!’

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *