दो पूर्व प्रधानमंत्रियों के समर्थकों ने Live TV Show में किया एक-दूसरे पर हमला, न्यूज चैनल बना चर्चा का केंद्र
International News : क्या आप सोच सकते हैं कि Live TV Show के दौरान भी दो नेता मारपीट पर उतारू हो सकते हैं? अगर ऐसा हो जाए, तो दर्शकों की नजर में उस टीवी चैनल और उन नेताओं की क्या इज्जत बचेगी? लेकिन पाकिस्तान में ऐसा ही कुछ हुआ है। यहां एक टीवी चैनल पर राजनीतिक टॉक शो के दौरान दो राजनेता आपस में भिड़ गए और लात-घूंसे से एक-दूसरे की कुटाई तक कर डाली।
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी के सीनेटर अफनान उल्लाह खान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी से जुड़े वकील शेर अफजल खान मारवात ने Live TV Show के दौरान ही एक-दूसरे को कूट दिया।
बता दें कि पाकिस्तान की राजनीति की तरह ही पाकिस्तान के टीवी चैनल भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। अभी की ताजा घटना पाकिस्तान के एक लाइव राजनीतिक टॉक शो के दौरान घटी। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी के सीनेटर अफनान उल्लाह खान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी से जुड़े वकील शेर अफजल खान मारवात ने Live TV Show के दौरान ही एक-दूसरे को कूट दिया।
International News in Hindi
आखिर क्या है मामला?
दरअसल पाकिस्तान के लोकप्रिय टीवी होस्ट जावेद चौधरी के Live TV Show ‘कल तक’ में नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सीनेटर अफनान उल्लाह खान और इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से जुड़े वकील शेर अफजल खान मारवात एक-दूसरे के सामने थे। इसी दौरान एक मुद्दे को लेकर दोनों नेताओं के बीच मामला गर्म हो गया।
इमरान खान पर गलत काम करने और सैन्य अधिकारियों के साथ बैकडोर बातचीत करने का आरोप लगा दिया। इसी पर मामला गर्म हो गया।
शो के दौरान पीएमएल-एन के सीनेटर अफनान उल्लाह खान ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ऊपर कई संगीन आरोप मढ़ दिए। उन्होंने इमरान खान पर गलत काम करने और सैन्य अधिकारियों के साथ बैकडोर बातचीत करने का आरोप लगा दिया। इसी पर मामला गर्म हो गया।
जवाब न देकर जड़ दिया चांटा
इमरान खान की पार्टी से जुड़े वकील शेर अफजल खान मारवात ने Live TV Show के दौरान इन आरोपों का जवाब तो नहीं दिया, लेकिन उन्होंने अपनी सीट पर खड़े होकर सीनेटर अफनान के सिर पर एक जोरदार चांटा जड़ दिया। अचानक हुए हमले के बाद सीनेटर ने खुद को संभाला, खड़े हुए और फिर उन्होंने कैमरे से दूर मारवात को जमीन पर पटक दिया।
जब तक दोनों ने एक-दूसरे को कूट नहीं दिया, तब तक अलग नहीं हुए।
इसके बाद अफनान ने उन्हें लात और घूंसे भी मारे। दोनों नेताओं को देखकर लग रहा था कि वो कोई बॉक्सिंग का मैच लड़ रहे हो। चैनल के क्रू और होस्ट ने दोनों को रोकने की कोशिशें भी कीं, लेकिन असफल रहे। जब तक दोनों ने एक-दूसरे को कूट नहीं दिया, तब तक अलग नहीं हुए। दोनों एक दूसरे को जमकर गालियां भी दे रहे थे।
एक्स (ट्विटर) पर खुद को बताया अहिंसक
Live TV Show के दौरान एक-दूसरे को कूटने के बाद दोनों ही नेता अपनी-अपनी दास्तान सुनाने लगे। सीनेटर अफनान ने X (Twitter) पर अपनी दास्तान सुनाते हुए कहा कि मारवात ने कल टॉक शो में मुझ पर हमला किया। मैं अहिंसा में विश्वास करता हूं, लेकिन मैं नवाज शरीफ का सिपाही हूं। यह घटना PTI और खासकर इमरान खान के लिए महत्वपूर्ण सबक है।
इस घटना के बाद पाकिस्तान के न्यूज टीवी चैनल्स (News TV Channels) एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं। लोगों का कहना है कि पाकिस्तानी न्यूज चैनल अब मारपीट का अड्डा बनते जा रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर का यह भी कहना है कि ऐसे टॉक शो होते रहने चाहिए, ताकि सीधा नतीजा मिल सके।
JSSC CGL के लिए 8 साल से ले रहे हैं आवेदन, पर आज तक नहीं हुई परीक्षा, क्या है कारण?
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।