सेक्टर-151 के प्लॉट्स के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लगभग 500 प्लॉट के लिए लॉन्च होगी स्कीम
Noida News : नोएडा प्राधिकरण दुर्गा पूजा के अवसर पर आवासीय प्लॉट्स की स्कीम (Residential Plots Scheme) का तोहफा देने की तैयारी में है। इसके तहत लगभग 500 आवासीय प्लॉट्स आवंटित करने की तैयारी है। इस स्कीम में नोएडा के नए विकसित हुए सेक्टर-151 के सबसे अधिक प्लॉट्स शामिल होने की बात सामने आई है।
यह जानकारी भी मिली है कि नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-151 के आवासीय प्लॉट्स के साथ ही उन प्लॉट्स को भी इस स्कीम में शामिल करने वाला है, जो पहले की स्कीम में नहीं बिक सके हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों को उम्मीद है कि आगामी बड़ी स्कीम की आड़ में पुराने प्लॉट्स को भी खरीदार मिल जाएंगे।
Noida News in Hindi
नोएडा सेक्टर-151 क्यों है खास?
नोएडा सेक्टर-151 में Residential Plots Scheme को लॉन्च करने के लिए नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी बहुत उत्साहित हैं। इस सेक्टर को नोएडा प्राधिकरण ने कुछ ही समय पहले विकसित किया है। साथ ही इस सेक्टर में गोल्फ कोर्स और हेलीपोर्ट बनाने की योजनाओं पर भी काम चल रहा है।
अधिकारियों को उम्मीद है कि सेक्टर-151 के विकास को देखते हुए लोग 500 आवासीय प्लॉटों की आगामी स्कीम में अच्छी दिलचस्पी दिखाएंगे।
इस कारण नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को सेक्टर-151 में आवासीय प्लॉटों की मांग तेजी से बढ़ने की संभावना है। साथ ही यहां जमीन की कीमतें भी तेजी से भाग सकती हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों को उम्मीद है कि सेक्टर-151 के विकास को देखते हुए लोग 500 आवासीय प्लॉटों की आगामी स्कीम में अच्छी दिलचस्पी दिखाएंगे।
प्रस्तावित प्लॉट स्कीम पर उठने लगे सवाल
एक तरफ जहां नोएडा प्राधिकरण इस Residential Plots Scheme को लेकर उत्साहित नजर आ रहा है, वहीं 500 प्लॉट्स की इस स्कीम पर लोगों के सवाल भी उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी सेक्टर-151 के प्लॉट्स की आड़ में ऐसे प्लॉट्स भी बेचना चाह रहे हैं, जिन्हें खरीदने में लोगों की अधिक दिलचस्पी नहीं है।
उन प्लॉट्स को भी इस स्कीम में शामिल करने की तैयारी की है, जिनके लिए पूर्व में स्कीम निकाली गई थी, लेकिन इन प्लॉट्स को कोई खरीदार नहीं मिले थे।
दरअसल नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-151 के प्लॉट्स के साथ ही उन प्लॉट्स को भी इस स्कीम में शामिल करने की तैयारी की है, जिनके लिए पूर्व में स्कीम निकाली गई थी, लेकिन इन प्लॉट्स को कोई खरीदार नहीं मिले थे। लोगों का कहना है कि उन पुराने आवासीय प्लॉट्स को खरीदने में लोगों की कितनी दिलचस्पी है, यह पहले ही देखा जा चुका है। लेकिन नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-151 के प्लॉट्स की आड़ में उन्हें भी बेचने की फिराक में है।
दुर्गा पूजा पर नोएडा प्राधिकरण करेगा स्कीम लॉन्च
नोएडा प्राधिकरण के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आवासीय प्लॉट्स की प्रस्तावित स्कीम (Residential Plots Scheme) दुर्गा पूजा के अवसर पर लॉन्च की जा सकती है। प्राधिकरण के अधिकारियों को उम्मीद है कि दुर्गा पूजा के मौके पर तोहफे के रूप में लॉन्च होने वाली इस स्कीम में लोग अच्छी दिलचस्पी दिखाएंगे।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को उम्मीद है कि सेक्टर-151 के विकास को देखते हुए लोग इस स्कीम की तरफ दौड़े चले आएंगे। इसलिए यदि प्राधिकरण के अधिकारियों की योजना सफल होती है, तो सेक्टर-151 के प्लॉट्स के साथ ही उन प्लॉट्स को भी खरीदार मिल जाएंगे, जिनमें पहले लोगों ने अधिक दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।
Ujjain Rape Case में ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार, ऑटो में मिले खून के धब्बे, फोरेंसिक जांच जारी
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।