• Mon. Dec 23rd, 2024

Khojoo Patrakaar News Portal

खोजू पत्रकार | हिंदी में खोजू पत्रकारिता | Hindi News

Monu Manesar News : आखिरकार पकड़ा गया मोनू मानेसर, लंबे समय से था फरार

Monu Manesar DetainedMonu Manesar Detained

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद से था फरार

Monu Manesar News : कथित गोरक्षक और हरियाणा के नूंह हिंसा में आरोपी मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने दबोच लिया है। वह राजस्थान के गोपालगढ़ घाटमिका गांव के रहने वाले जुनैद और नासिर की हत्या का भी आरोपी था। हरियाणा पुलिस ने उसे तब हिरासत में लिया, जब वह बाजार जा रहा था। कहा जा रहा है कि राजस्थान पुलिस भी हरियाणा पुलिस के संपर्क में बनी हुई है। हरियाणा पुलिस की CIA यानी क्राइम इन्वेस्टिगेटिव इजेंसी ने मोनू मानेसर को हिरासत में लिया है।

Gurugram News in Hindi

जुनैद-नासिर की हत्या में शामिल होने का आरोप

Monu Manesar News : हरियाणा के भिवानी जिले में 16 फरवरी को राजस्थान के गोपालगढ़ घाटमिका गांव के निवासी जुनैद और नासिर की जली हुई लाशें मिली थीं। जांच में पता चला था कि हरियाणा के कुछ तथाकथित गोरक्षकों ने जुनैद और नासिर को किडनैप करने के बाद उनकी हत्या कर दी थी। इस मामले में भी मोनू मानेसर का नाम शामिल था।

राजस्थान की पुलिस ने भी 8 आरोपियों की तस्वीर जारी की थी। बाद में 6 जून को कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में मोनू मानेसर का नाम शामिल कर दिया गया था।

जुनैद और नासिर के परिजनों ने मोनू मानेसर सहित 5 लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था। राजस्थान की पुलिस ने भी 8 आरोपियों की तस्वीर जारी की थी। बाद में 6 जून को कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में मोनू मानेसर का नाम शामिल कर दिया गया था। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने मोनू मानेसर को फरार घोषित कर दिया था।

फिल्मी स्टाइल में गुरुग्राम से हुई गिरफ्तारी

मोनू मानेसर की गिरफ्तारी बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में हुई। मोनू मानेसर गुरुग्राम के सेक्टर-1 में स्थित मार्केट से पकड़ा गया। बोलेरो और क्रेटा सहित तीन गाड़ियों में सिविल ड्रेस में आए पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया।

Monu Manesar News : बताया जा रहा है कि नूंह हिंसा में नाम आने के बाद से अंडरग्राउंड हुए मोनू मानेसर की गिरफ्तारी बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में हुई। मोनू मानेसर गुरुग्राम के सेक्टर-1 में स्थित मार्केट से पकड़ा गया। बोलेरो और क्रेटा सहित तीन गाड़ियों में सिविल ड्रेस में आए पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। हालांकि खबर लिखे जाने तक गुरुग्राम पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उसे किस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि हरियाणा के नूंह में आयोजित बृजमंडल यात्रा में मोनू मानेसर के शामिल होने की सूचना वायरल होने के बाद नूंह में हिंसा भड़क उठी थी। हालांकि खुद को गोरक्षक बताने वाले मोनू मानेसर ने नूंह की हिंसा और जुनैद-नासिर की हत्या के मामले में खुद को निर्दोष बताया था।

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak News : अब 20 सितंबर को मंत्री आलमगीर आलम के आवास पर होगा नंग-धड़ंग प्रदर्शन

देश-दुनिया के साथ ही अपने क्षेत्र की खबरों को पढ़ने के लिए खोजू.कॉम पर बने रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *