• Mon. Dec 23rd, 2024

Khojoo Patrakaar News Portal

खोजू पत्रकार | हिंदी में खोजू पत्रकारिता | Hindi News

BIG BREAKING : दिल्ली की Jewelery Showroom में 25 करोड़ की भीषण चोरी, छत काटकर अंदर दाखिल हुए चोर

Thieves Stole Diamond And Gold Jewelery From Jewelery Showroomदिल्ली के Jewelery Showroom में भीषण चोरी
दिल्ली के जंगपुरा में हुई वारदात, चोर सिक्योरिटी अलार्म को तोड़कर घुसे अंदर, सोने और हीरे की पूरी ज्वेलरी पर हाथ किया साफ

Delhi News : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के जंगपुरा (Jangpura) से एक ज्वेलरी शोरूम (Jewelery Showroom) में भीषण चोरी की खबर सामने आई है। चोरों ने अंदर दाखिल होने के लिए छत को भी काट डाला और शोरूम पर हाथ साफ कर दिया। कहा जा रहा है कि सोमवार को जंगपुरा बाजार बंद रहने का लाभ उठाकर चोरों ने इस भीषण चोरी को अंजाम दिया है।

दुकान में हीरे और सोने के लगभग 25 करोड़ रुपए के गहने (Jewelery) रखे हुए थे। जब वे मंगलवार की सुबह शोरूम पहुंचे, तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली।

जानकारी मिली है कि यह ज्वेलरी शोरूम उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन का है। उन्होंने बताया है कि दुकान में हीरे और सोने के लगभग 25 करोड़ रुपए के गहने (Jewelery) रखे हुए थे। सोमवार को जंगपुरा बाजार बंद रहता है। रविवार की शाम शोरूम बंद करने के बाद जब वे मंगलवार की सुबह शोरूम पहुंचे, तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली।

चोरों ने दुकान में घुसने के लिए काटी थी छत

बता दें कि जंगपुरा इलाके में यह Jewelery Showroom जिस बिल्डिंग में है, उसमें कई अन्य दुकानें भी हैं। ज्वेलरी शोरूम के बगल में सीढ़ियां हैं। यहीं से दुकान में घुसने के लिए चोरों ने छत काटी थी। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि चोर एक छोटी सी जगह को काटकर दुकान में घुसे थे। लेकिन चोरों की पहचान होने लायक कोई वीडियो अभी तक सामने नहीं आया है।

हीरे और सोने के सभी जेवर उड़ाए, चांदी के कुछ जेवर बचे

चोरों ने इस Jewelery Showroom से हीरे और सोने के सभी जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि चांदी की कुछ ज्वेलरी शोरूम में बची रह गई। शोरूम के मालिक रविवार रात लगभग साढ़े 8 बजे शोरूम को बंद करके घर गए थे।

पुलिस ने इस मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस की मानें तो चोरी की यह वारदात रविवार को ही हुई है।

सिक्योरिटी अलार्म तोड़कर ऐसे हुए थे दाखिल

अबतक जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार चोरों ने Jewelery Showroom में घुसने से पहले दुकान के बाहर लगे सिक्योरिटी अलर्ट को तोड़ दिया था। फिर वे बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर पहुंचे और वहां उन्होंने छत के मेन गेट को तोड़ा।

इसके बाद चोर सीढ़ी के रास्ते नीचे आए और फिर स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार को तोड़ते हुए शोरूम के अंदर दाखिल हुए। पुलिस का मानना है कि चोरों ने इस दुकान की पहले से रेकी की हुई थी। पुलिस ने मार्केट में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) को खंगालने में लग गई है।

Ranchi Durga Puja में कोकर की कमिटी मचाएगी धमाल, बैठक के साथ ही शुरू हुई तैयारियां

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *