• Mon. Dec 23rd, 2024

Khojoo Patrakaar News Portal

खोजू पत्रकार | हिंदी में खोजू पत्रकारिता | Hindi News

VIDEO : मूवी Mission Raniganj में खदान के भीतर 65 खनन मजदूरों की जान बचाने की जद्दोजहद!

Mission Raniganj Movie PosterMission Raniganj मूवी में 65 मजदूरों की जान बचाएंगे अक्षय कुमार
भारत के इस पहले अनोखे रेस्क्यू ऑपरेशन की कहानी 34 साल आएगी पर्दे पर, अक्षय कुमार बचाएंगे सबकी जान

पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोलफील्ड्स में 34 साल पहले एक भयंकर हादसा हुआ था। इसे Mission Raniganj : The Great Bharat Rescue के नाम से अब देश के सामने पेश करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। अभिनेता अक्षय कुमार इस फिल्म में जसवंत सिंह गिल बनकर 65 खनन मजदूरों (Miners) की जान बचाते नजर आएंगे। इसका ट्रेलर आज रिलीज हो गया है।

बता दें कि वर्ष 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोलफील्ड्स में भयानक हादसा हो गया था। यहां कोयले की खदान धंस गई थी। इसमें फंसे खनन मजदूरों की जिंदगी खतरे में पड़ गई थी। यह भारत के लिए एक बहुत बड़े आपातकाल जैसा था।

Khojoo Patrakaar News
देश के पहले अनोखे रेस्क्यू में बचाई गई थी 65 की जान

इस सच्ची घटना पर आधारित फिल्म मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) में बॉलीवुड अभिनेता मुख्य किरदार में हैं। फिल्म में उन्होंने IIT Dhanbad के माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाया है, जिन्होंने अपनी सूझबूझ और बुद्धिमानी के साथ 65 खनन मजदूरों की जान बचाई थी।

भारत में हुए अपने तरह के इस खास रेस्क्यू ऑपरेशन में अनेक तरह की परेशानियां सामने आई थीं। धंसे हुए खदान में पानी भर जाना मजदूरों की जिंदगी पर बहुत भारी था। लेकिन सही समय पर सही फैसले लेकर 65 खनन मजदूरों को काल के गाल में समाने से बचा लिया गया था।

परिणीति चोपड़ा बनी हैं जसवंत सिंह गिल की पत्नी

रविवार (24 सितंबर, 2023) को शादी के बंधन में बंधने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने फिल्म Mission Raniganj में अक्षय कुमार के ऑपोजिट रोल प्ले किया है। उन्होंने माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की पत्नी का किरदार निभाया है। फिल्म में सभी किरदारों ने पूरी जान लगा दी है।

इस सर्वाइवल थ्रिलर मूवी को विपुल के रावल ने लिखा है और इसके निदेशक टीनू सुरेश देसाई हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि इन्होंने 34 वर्ष पहले हुए रानीगंज कोलफील्ड्स हादसे को पर्दे पर जीवंत तरीके से प्रस्तुत किया है। ट्रेलर के अनुसार फिल्म का डायरेक्शन कमाल का है।

पहले ‘कैप्सूल गिल’ रखा गया था फिल्म का नाम

फिल्म Mission Raniganj का नाम पहले ‘कैप्सूल गिल’ रखा गया था। लेकिन यह नाम इसकी कहानी के साथ फिट नहीं बैठा, तो इसका नाम बदलकर ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ कर दिया गया। लेकिन इसे फिर बदला गया और अंत में इसका नाम ‘मिशन रानीगंज : द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ तय किया गया।

इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीती चोपड़ा, रवि किशन, वरुण बडोला, जमील खान, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, दिब्येंदु भट्टाचार्या, राजेश शर्मा सहित कई अन्य सितारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं अदा की हैं। यह फिल्म अगले 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

नीचे देखिए फिल्म Mission Raniganj का ऑफिशियल ट्रेलर:

Mission Raniganj का ट्रेलर
BJP Karyakarta Mahakumbh में गरजे पीएम मोदी, कहा – कांग्रेस को चला रहे हैं अर्बन नक्सली!

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *