• Mon. Dec 23rd, 2024

Khojoo Patrakaar News Portal

खोजू पत्रकार | हिंदी में खोजू पत्रकारिता | Hindi News

Women Reservation Bill पर चर्चा में ठाकुरों पर ये क्या बोल गए Manoj Jha? गर्म हुई बिहार की सियासत

Manoj Jha Creates Conflict During Women Reservation Bill DebateWomen Reservation Bill पर चर्चा में Manoj Jha बोल गए बड़ी बात
बाहुबली नेता आनंद मोहन और भाजपा विधायक नीरज बबलू ने मनोज झा को दी बड़ी धमकी, जानें क्या कहा

Patna News : संसद में महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) पर राजद सांसद मनोज झा (Manoj Jha) के बयान पर घमासान शुरू हो गया है। बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन ने मनोज झा के खिलाफ जंग छेड़ दी है। उन्होंने कहा कि अगर मैं राज्यसभा में होता, तो उनकी जीभ खींच लेता और आसन की ओर उछाल देता।

इससे पहले भाजपा के विधायक नीरज बबलू ने भी मनोज झा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा था कि यदि वे (नीरज बबलू) संसद में होते, तो पटककर उनका मुंह तोड़ देते। इस बीच मनोज झा के बयान पर राजद के ही विधायक और आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने भी उन्हें निशाने पर ले लिया है।

Khojoo Patrakaar News
क्या कहा था मनोज झा ने?

Women Reservation Bill पर चर्चा के दौरान राजद सांसद Manoj Jha ने ओम प्रकाश वाल्मीकि की कविता सुनाते हुए ठाकुरों का जिक्र किया था और अपने अंदर के ठाकुर को मारने की अपील की थी। मनोज झा की इसी टिप्पणी को लेकर बाहुबली नेता आनंद मोहन समेत उनके विधायक बेटे चेतन आनंद ने मनोज झा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

मनोज झा ने यह कविता सुनाई थी:

“चूल्हा मिट्टी का, मिट्टी तालाब की, तालाब ठाकुर का।
भूख रोटी की, रोटी बाजरे की, बाजरा खेत का, खेत ठाकुर का।
बैल ठाकुर का, हल ठाकुर का, हल की मूठ पर हथेली अपनी, फसल ठाकुर की।
कुआं ठाकुर का, पानी ठाकुर का, खेत-खलिहान ठाकुर के, गली-मोहल्ले ठाकुर के फिर अपना क्या?”

पहले अपना सरनेम हटाएं मनोज झा

आनंद मोहन ने कहा कि चर्चा Women Reservation Bill पर चल रही थी और Manoj Jha कहीं और निशाना लगा रहे थे। उन्होंने मनोज झा पर प्रहार करते हुए कहा कि अगर आप इतने ही बड़े समाजवादी हो, तो झा क्यों लगाते हो? जिस सरनेम की आप आलोचना करते हैं पहले उसे तो छोड़कर आइए।

आनंद मोहन ने कहा कि आप कहते हैं कि ठाकुर को मारो। आप ठाकुर को कहां-कहां से मारोगे। रामायण में ठाकुर, महाभारत में ठाकुर, दर्जनों-सैकड़ों कथावाचक 25 लाख से डेढ़ करोड़ रुपए लेकर इसी ठाकुर को जपकर पेट पालते हैं। उन्होंने कहा, मंदिरों में जहां तुम घंटी बजाते हो, शंख बजाते हो, वहां ठाकुर बैठे हुए हैं।

हर जगह बैठा है ठाकुर

बाहुबली नेता आनंद मोहन ने कहा कि जब बहस महिला आरक्षण बिल पर चल रही थी, तो फिर Manoj Jha के बयान के बीच में ठाकुर कैसे आ गया। जो लोग कहते हैं कि अपने अंदर के ठाकुर को मारो, वो विधानसभा में बैठा हुआ है, वो न्यायपालिका में बैठा हुआ है, वो संसद में बैठा हुआ है।

आनंद मोहन ने कहा कि उनसे मैं कहूंगा कि वो अपने अंदर के ब्राह्मण को मारें, जो पूरे देश को संचालित करता है। ये उस मानसिकता को मारने की जरूरत है।

भाजपा विधायक ने कही थी मुंह तोड़ने की बात

राजद सांसद Manoj Jha द्वारा चर्चा के दौरान दिए गए बयान को लेकर भाजपा विधायक नीरज बबलू ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। नीरज बबलू ने कहा था कि मनोज झा राजद के कहने पर ऐसे बयान दे रहे हैं। अगर वे मेरे सामने ऐसा बयान देते, तो मैं पटककर उनका मुंह तोड़ देता।

नीरज बबलू ने ठाकुरों के मुद्दे पर कहा कि ठाकुरों ने देश की रक्षा की है। ठाकुर नहीं होते, तो हिंदुस्तान का नाम मुगलिस्तान होता। अगर वे मेरे सामने ऐसा बयान देते, तो पटककर उनका मुंह तोड़ देता।

राजद विधायक और आनंद मोहन के बेटे ने भी किया हमला

इधर राजद के ही विधायक और बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने भी Manoj Jha के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ठाकुर समाज सभी को साथ लेकर चलता है और समाजवाद में किसी एक जाति को टारगेट करना समाजवाद के नाम पर दोगलापन है। ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मनोज झा ब्राह्मण हैं, इसीलिए उन्होंने ब्राह्मणों के खिलाफ किसी कविता का इस्तेमाल नहीं किया। हम लोग यह बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि मनोज झा के बयान से तेजस्वी यादव के राजद को A to Z की पार्टी बनाने के कदम को झटका लगा है। मनोज झा ब्राह्मण हैं, इसीलिए उन्होंने ब्राह्मणों के खिलाफ किसी कविता का इस्तेमाल नहीं किया। हम लोग यह बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिस समय मनोज झा राज्यसभा में यह टिप्पणी कर रहे थे, हम अगर उस समय सदन में होते, तो वहीं धरने पर बैठ जाते और विरोध प्रदर्शन करते।

केवल 9 गेंद में फिफ्टी! सिर्फ 34 गेंद में सैकड़ा! Asian Games में नेपाल ने मचा दिया तहलका

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *