जमशेदपुर के लोगों को मिलेगा शानदार अनुभव, मिलेंगी कई अत्याधुनिक सुविधाएं
Jamshedpur News : भारत के सबसे बड़े होम एलीवेटर ब्रांड निबाव लिफ्ट्स (Nibav Lifts) ने घर के भीतर मोबिलिटी के गुणवत्तापूर्ण समाधान उपलब्ध कराने के लिए जमशेदपुर में आधुनिक निबाव सीरीज 4 होम लिफ्ट्स लॉन्च की। नई लॉन्च की गई होम लिफ्ट्स कई अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ लैस होंगी।
ये लिफ्ट्स एआई-इनेबल्ड केबिन डिस्प्ले तथा सटीक नेविगेशन एवं आरामदायक लैंडिंग के लिए इन्ट्युटिव एलओपी डिस्प्ले एलआईडीएआर 2.0 टेक्नोलॉजी जैसे आधुनिक फीचर्स के साथ जमशेदपुर में घर के मालिकों को लक्ज़री एवं आरामदायक अनुभव प्रदान करेंगी।
Nibav Lifts New Launch
होम एलीवेटर सेगमेंट को खास बनाते हैं ये फीचर्स
जमशेदपुर में नए प्रोडक्ट के लॉन्च के अवसर पर निबाव लिफ्ट्स के सीईओ एवं संस्थापक विमल बाबू ने बताया कि ये फीचर्स इन्हें होम एलीवेटर सेगमेन्ट में खास बनाते हैं। एक्सक्लूसिव एडीशन मिडनाईट ब्लैक एडीशन में उपलब्ध ये लिफ्ट्स किसी भी एयर-ड्रिवन लिफ्ट में सबसे बड़ा केबिन स्पेस देती है।
उन्होंने बताया कि निबाव सीरीज 4 लिफ्ट्स को एम्बिएन्ट लाइटिंग, न्यूज़ीलैण्ड वूल कारपेट, स्टारलाईट सीलिंग, लैदर फिनिश इंटीरियर के साथ बेहद स्टाइलिश रूप में डिज़ाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम अपने नए इनोवेशन-निबाव सीरीज 4 होम लिफ्ट्स को जमशेदपुर के मार्केट में उतार रहे हैं।
Nibav Lifts New Series
हर व्यक्ति पाना चाहता है आरामदायक अनुभव
विमल बाबू ने कहा कि आज के दौर में हर व्यक्ति अपने घर में लक्ज़री और आरामदायक अनुभव पाना चाहता है। हमारी सीरीज 4 होम लिफ्ट्स बेजोड़ लक्ज़री और सुविधा के साथ आपकी जीवनशैली के अनुभव को पूरी तरह से बदल देंगी। इस प्रोडक्ट में हमने खासतौर पर दो चीजों पर विशेष रूप से ध्यान दिया है – टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन, जो किसी भी घर की खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगे।
उन्होंने बताया कि हमारे ब्रांड को सुरक्षा और टिकाऊपन के लिए जाना जाता है। निबाव सीरीज 4 के साथ हमने उपभोक्ताओं को बेजोड़ गुणवत्ता प्रदान करने की दिशा में नए मानक स्थापित किए हैं। हमें विश्वास है कि घर के मालिक हमारी सीरीज 4 लिफ्ट्स को खूब पसंद करेंगे।
Nibav Lifts Safety Features
सुरक्षात्मक दृष्टि से विशेष व्यवस्था
निबाव लिफ्ट्स के सीईओ एवं संस्थापक विमल बाबू ने कहा कि सुरक्षा के फीचर्स की बात करें, तो इस दृष्टि से नए मानक स्थापित करते हुए निबाव लिफ्ट्स 4 में रैपिड रैस्क्यू लैच (आरआरएल) शामिल किया गया है, जिसके चलते किसी भी एमरजेन्सी के दौरान, रेस्क्यू टीम तुंरत और सुरक्षित निकासी को सुनिश्चित करती है।
उन्होंने बताया कि आरआरएल के द्वारा पॉलीकार्बोनेट ग्लास को आसानी से निकाला जा सकता है, जिससे एमरजेन्सी के मामले में यात्रियों को जल्द से बाहर निकाला जा सकता है। इस सीरीज में कार्बन सील 2.0 भी इंस्टॉल की गई है, जो लिफ्ट्स को अधिक परफॉर्मेंस बनाती है। इस कारण लिफ्ट्स लम्बे समय तक भरोसेमंद परफॉर्मेंस देती है। नई होम लिफ्ट्स जीएमएस कनेक्टिविटी से युक्त है, जो अधिक सुरक्षा और प्रत्यास्थता को सुनिश्चित करती है।
Nibav Lifts New Features
लैंडिंग केबल-फ्री है सीरीज 4 लिफ्ट
उन्होंने कहा कि सीरीज 4 लिफ्ट लैंडिंग केबल-फ्री हैं और कई शानदार फीचर्स के साथ आती हैं, जैसे केबिन पिलर के लिए लैदर फिनिश के साथ एम्बिएन्स और एक्सेन्ट, कंट्रोल से युक्त कंसील्ड फेन, टच स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल और एनालॉग क्लोक जो हैण्ड जेस्चर इनेबल्ड हैं।
इससे पूर्व शैलेन्द्र सिंह, होटल एवं परिवहन उद्योग के प्रसिद्ध व्यवसायी और भगवान सिंह, प्रमुख व्यवसायी, रियल एस्टेट ट्रेडिंग में विशेषज्ञता के नेतृत्व में इस अनावरण समारोह का आयोजन जमशेदपुर में ब्रांड के प्रमुख एक्सपीरियंस सेंटर में हुआ, जिसमें निबाव होम लिफ्ट्स के वरिष्ठ प्रबंधन ने भाग लिया।
-खोजू पत्रकार ब्यूरो
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।