• Mon. Dec 23rd, 2024

Khojoo Patrakaar News Portal

खोजू पत्रकार | हिंदी में खोजू पत्रकारिता | Hindi News

Marwadi Mahila Sammelan : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने राधाष्टमी पर मोहा सबका मन

Marwadi Mahila Sammelan Organized RadhashtamiMarwadi Mahila Sammelan Organized Radhashtami
राधाष्टमी के अवसर पर हुए कई कार्यक्रम, प्रस्तुत किए गए एक से बढ़कर एक भजन

Ranchi News : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन (Marwadi Mahila Sammelan) ने राधाष्टमी के अवसर पर शनिवार (23 सितंबर, 2023) को शानदार कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर राधा जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक से एक बढ़कर भजन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर राधा कृष्ण की आरती कर उन्हें को मिठाई का भोग लगाया गया। इसके बाद सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। फिर सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाया।

Khojoo Patrakaar News Portal
इन भजनों ने किया मंत्रमुग्ध

Marwadi Mahila Sammelan की ओर से प्रीशि सरावगी और माधवी नारसरिया ने मैया यशोदा, तेरा कन्हैया, ललिता नारसरिया और मंजू लोहिया ने राधे कृष्ण की ज्योति अलौकिक, रीता केडिया, बबीता नारसरिया, सीमा टांटिया और किरण अग्रवाल ने एक राधा एक मीरा, प्रीति अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, प्रीति केडिया और नेहा तुलस्यान ने अच्युतम् केशवम् कृष्ण दामोदरम्, रीता केडिया, बबीता नारसरिया और प्रीति केडिया ने आज हरी आए विदुर घर पावना तथा अन्नू पोद्दार ने भजन की प्रस्तुति कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इससे पहले राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गीता डालमिया, पत्रिका की राष्ट्रीय संपादिका अलका सरावगी, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष अनसूइया नेवटिया और राष्ट्रीय सह सचिव रेखा अग्रवाल ने विघ्नहर्ता गणेश भगवान की आराधना के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

प्रश्नोत्तरी भी की गई आयोजित

इस अवसर पर Marwadi Mahila Sammelan की ओर से राधा एवं कृष्ण के जीवन से जुड़ी प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। इस प्रश्नोत्तरी को जया विजावत ने तैयार किया था। अलका सरावगी ने मंच संचालन किया, जबकि बबीता नारसरिया, सीमा टांटिया और सुषमा पोद्दार ने खूबसूरत सजावट की।

इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए विनीता टांटिया, शशि डागा, पूनम टेकरीवाल और जिज्ञासा नारसरिया ने सहयोग राशि प्रदान की। बबीता गोयल ने आगामी राधा कृष्ण जन्मोत्सव के लिए बुकिंग करवाकर सभी का उत्साह बढ़ा दिया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में Marwadi Mahila Sammelan की सभी बहनों का सराहनीय योगदान रहा।

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak : सभी पर्व भी धरना स्थल पर ही मनाएंगे पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक!

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *