• Tue. Jan 14th, 2025 9:48:41 AM

Khojoo Patrakaar News Portal

खोजू पत्रकार | हिंदी में खोजू पत्रकारिता | Hindi News

Ranchi News : डॉ. महुआ माजी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किया अध्ययन दौरा

Dr. Mahua MajiDr. Mahua Maji in Parliamentary Committee
झामुमो से राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने इस दौरे को बताया सार्थक और महिलाओं के सशक्तिकरण में उपयोगी

Ranchi News : महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर झामुमो से राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी (Dr. Mahua Maji) ने हमेशा मुखरता से आवाज उठाई है। इसी क्रम में उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण से संबंधित संसदीय समिति का हिस्सा बनकर अपने इस उद्देश्य की पूर्ति में एक और कदम बढ़ाया है। इस अध्ययन दौरे के समापन के बाद उन्होंने इसे सार्थक और सफल दौरा भी करार दिया।

बता दें कि पिछले 12 सितंबर से 16 सितंबर तक देश के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के सशक्तिकरण से संबंधित संसदीय समिति का दौरा आयोजित किया गया था। राज्यसभा में झामुमो का प्रतिनिधित्व कर रही डॉ. महुआ माजी भी इस समिति में शामिल थीं।

इस अध्ययन दौरे के दौरान समिति में शामिल सांसदों ने भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, सरकारी उपक्रमों, बैंकों आदि के प्रतिनिधियों के साथ महिलाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा की।

Ranchi News in Hindi
मुंबई में इन स्थानों का हुआ अध्ययन दौरा

Ranchi News : मुंबई में समिति ने कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, ओएनजीसी लिमिटेड, ऑयल इंडिया लिमिटेड, रक्षा मंत्रालय, मजगांव डॉक लिमिटेड के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सीएसआर फंड का महिलाओं के कल्याण एवं सशक्तिकरण के कार्यों में उपयोग पर चर्चा की। साथ ही कार्यस्थलों पर महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित विषयों पर भी विशेष चर्चा की गई।

समिति ने ग्रामीण विकास मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।

इसके अलावा समिति ने ग्रामीण विकास मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान महिलाओं के स्वयं सहायता समूह की फंडिंग से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गई।

अमृतसर में इनसे की गई मुलाकात

Ranchi News : इस समिति ने अमृतसर का भी दौरा किया। अमृतसर में समिति ने ग्रामीण विकास मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक एवं पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

इसके साथ ही महिलाओं के कुछ स्वयं सहायता समूहों की प्रतिनिधियों, महिला एवं बाल विकास की प्रतिनिधियों, राज्य सरकार की महिला कल्याण विभाग के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही समिति ने दो आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा किया और वहां के प्रतिनिधियों तथा बच्चों से बातचीत की।

श्रीनगर में भी की स्थानों पर हुआ अध्ययन दौरा

Ranchi News : श्रीनगर में संसद की महिला सशक्तिकरण समिति के सांसदों ने कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, विद्युत मंत्रालय, एनएचपीसी (NHPC), पीजीसीआईएल (PGCIL) एवं आरईसी (REC) लिमिटेड के प्रतिनिधियों के साथ महिलाओं के लिए सीएसआर फंड के उपयोग पर चर्चा की। साथ ही कार्यस्थलों पर महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित विषयों पर भी विशेष चर्चा की गई।

इसके अतिरिक्त महिलाओं के सशक्तिकरण से संबंधित इस संसदीय समिति ने केंद्र के कौशल विकास मंत्रालय तथा राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधियों के साथ महिलाओं के कौशल विकास से संबंधित मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की।

संसदीय समिति में ये थे शामिल

Ranchi News : अध्ययन दौरे के लिए इस संसदीय समिति में संसद के दोनों सदनों के सांसदों डॉ. महुआ माजी, डॉ. हिना गावित, डॉ. फौजिया खान, जसवीर सिंह गिल, शारदा बेन पटेल, डॉ. कनिमोझी सोमू, संगीता यादव, रीति पाठक, गीता विश्वनाथ वांगा, इंदू बाला गोस्वामी, शताब्दी राय, सुलता देव, जेबी माथेर, कविता पट्टीदार ने भाग लिया।

इस अध्ययन दौरे से संसदीय समिति को की तरह की महत्वपूर्ण जानकारी मिली, जिससे उन्हें संसद में एक उद्देश्यपूर्ण और प्रासंगिक रिपोर्ट पेश करने में सहायता मिलेगी। इस दौरे के बाद डॉ. महुआ माजी ने इसे सार्थक एवं सफल करार दिया। Ranchi News in Hindi

Ranchi News : पहाड़ी मंदिर का ताला तोड़ने पर भाजपा सांसद संजय सेठ ने कांग्रेस को लताड़ा

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *